dil to baccha hai ji lyrics in hindi
.jpg)
Dil to baccha hai ji lyrics in hindi Dil to baccha hai ji lyrics in hindi || दिल तो बच्चा है जी Ishqiya Lyrics ऐसी उलझी नज़र उनसे हटती नहीं दाँत से रेशमी डोर कटती नहीं उम्र कब की बरस के सुफेद हो गयी कारी बदरी जवानी की छटती नहीं वल्ला ये धड़कन बढ़ने लगी है चेहरे की रंगत उड़ने लगी है डर लगता है तनहा सोने में जी दिल तो बच्चा है जी, थोडा कच्चा है जी किसको पता था पहलू में रखा दिल ऐसा पाजी भी होगा हम तो हमेशा समझते थे कोई हम जैसा हाजी ही होगा हाय ज़ोर करें, कितना शोर करें बेवजह बातों पे ऐवे गौर करें दिलसा कोई कमीना नहीं कोई तो रोके, कोई तो टोके इस उम्र में अब खाओगे धोखे डर लगता है इश्क़ करने में जी ऐसी उदासी बैठी है दिल पे हँसने से घबरा रहे हैं सारी जवानी कतरा के काटी पीडी में टकरा गये हैं दिल धड़कता है तो ऐसे लगता है वो आ रहा है यहीं देखता ही ना हो प्रेम की मारें कतार रे तौबह ये लम्हे कटते नहीं क्यों आँखें से मेरी हटते नहीं क्यों डर लगता है मुझसे कहने में जी Lyrics: Aisi ulajhi najr unase hatati nahin Daant se reshami dor katati nahin Umr kab ki baras ke sufed ho gayi Kaari badar...