Posts

Showing posts from August, 2023

भद्रा क्या होती है Bhadra kya hoti hai?

Image
 भद्रा क्या होती है  भद्रा भद्राकाल मैं क्या करें क्या नहीं ? Bhadra kya hoti hai?  वैदिक ज्योतिष मै मुहूर्त बहुत ही महत्वपूर्ण होता है किसी भी शुभ कार्य करने से पहले हम मुहूर्त निकालते है मुहूर्त निकालने की प्रक्रिया मैं भद्रा भी अहम् भूमिका निभाती है मुहूर्त सुभ भी हो परन्तु भद्रा तत्कालीन अशुभ प्रभाव मैं हो तो कार्य मैं बाधा आ सकती है इसलिए मुहूर्त निकालने के दौरान भद्रा भी देखना आवश्यक होता है भद्रा के समय कोई भी सुभ कार्य नहीं किया जाता है भद्रा का प्रभाव सवर्ग लोक पाताल लोक और पृथ्वी लोक तीनो लोको पर होता है |  Kon thi bhadra , bhadrkal mai kya kare kya nhi ? bhdra mata chaya se utpan sury bhagwan ki putri or sanidev ki bahan hai inka vikral rup kala lambe bal or danto wala hai apne is bhyawah rup ke karan unhe hindu panchang mai visist karn ke rup mai jagh di gyi hai | janm ke samay bhadra mata pure sansar ko apna niwala banane wali thi or isi karan ...

मैं राम संग जपता तुम्हारा सदा नाम || main ram sang japta tumhara sada nam hindi lyrics

Image
  कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम  ||  kijo keshri ke lal,mera chota sa yah kam hindi lyrics,   कीजो केसरी के लाल, मेरा छोटा सा यह काम,  Main Ram Sang Japata ,Tumhara Sada Naam Lyrics, Ram Bhajan, by Singer: Lakhbir Singh Lakkha Ji       ram bhajan sunaiye,     कीजो केसरी के लाल ,मेरा छोटा सा यह काम मेरी राम जी कह ,देना जय सियाराम मैं राम संग जपता, तुम्हारा सदा नाम अपने राम जी से कह, देना जय सिया राम दीन हीन के सहारे महावीर तुम हो अपने भक्तो की जगाते, तकदीर तुम हो हर दुखिया का हाथ तुम लेते हो थाम मेरे राम जी से कह, देना जय सियाराम महाबली महायोधा महासंत तुम हो, लाते सूखे हुए बागो में बसंत में तुम हो तेरी भक्ति से आत्मा को मिलता आराम, मेरी राम जी से कह देना जय सियाराम पूरी सदा ही हमा...

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

Image
  बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics यहाँ – बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics दिया गया है- भजन –   बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, सिया राम जी के ,चरणों के दास बाला जी, भक्तों के रहते सदा पास बाला जी, श्री राम जी के दूत बड़े खास बाला जी, तेरे दम से चले मेरी सांस बाला जी || तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार, तेरी गूंजे जय जयकार, मने आच्छा लागे सै, माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल, तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै, तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम, तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै || मैं तो हो गया था बड़ा मजबूर बालाजी, चरणों से हो गया था दूर बालाजी, तेरे नाम का यो चढ़ गया सरूर बालाजी, तेरी भक्ति से हो या मशहूर बालाजी, तूने भरदी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज, तेरे दर पे आना रोज, मने अच्छा लागे सै, तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम, तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै || ...

सपने में रात में आया, sapne mai rat mai aaya murli wala re hindi lyrics

Image
सपने में रात में आया,मुरली वाला री,Sapne mai rat mai aaya murli wala re hindi lyrics, सपने में रात में आया,मुरली वाला री मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री || वो बोला सुन मेरी राधा,मैं तेरे बिना हूँ आधा | मेरी बंसी तुझे पुकारे,आ दौड़ी यमुना किनारे || मुझे ग्वाल बाल में प्यारा,कृष्ण वो काला री | मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री || वो झूले कदम की डारी,मैं संग में झूलन वारी | रंग रसिया श्याम मुरारी,करे मीठी बतिया प्यारी || जादू सा मो पे करता,वो नंद लाला री | मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री || मेरा हाथ पकड़ के डोले,नैनन की भाषा बोले | मैं हो गयी श्याम दीवानी,मोहे दे गयो खास निशानी || मेरा खो गयो खेलन में,कान का बाला री | मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री || वो नटखट नन्द किशोरा,छलिया गोकुल का छोरा | सपने में आन सतावे,फिर चैन मुझे न आवे || मेरे मन का कमल खिलावे,श्याम गोपाला री | मेरे दिल में बस गयो,श्याम जपू मैं माला री || सपने में रात में आया,मुरली वाला री | मेरे दिल...