Posts

Showing posts from November, 2023

Bhari unki aankho mai lyrics

Image
भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा जाकर सुदामा भिखारी से पूछो भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा जाकर सुदामा भिखारी से पूछो है करामात क्या उनके चरणों की रज जाकर के गौतम की नारी से पूछो कृपा कितनी करते हैं शरणागतों पे कृपा कितनी करते हैं शरणागतों पे बता सकते हैं यदि, बता सकते हैं यदि बता सकते हैं यदि, मिलेंगे विभीषण पतितों को पावन, वो कैसे बनाते जटायु सरिस, माँसाहारी से पूछो है करामात क्या उनके चरणों की रज जाकर के गौतम की नारी से पूछो प्रभु कैसे सुनते हैं, दुखियों की आहें तुम्हें ज्ञात हो राजा, बलि की कहानी निराधार का कौन, आधार है जग में ये प्रश्न द्रुपद दुलारी से पूछो है करामात क्या उनके चरणों की रज जाकर के गौतम की नारी से पूछो छ्मा शीलता उनमें, कितनी भरी है बताएँगे भृगुजी, वो सब जानते हैं हृदय उनका भावों का, है कितना भूंखा विदुर सबरी से, बारी बारी से पूछो है करामात क्या उनके चरणों की रज जाकर के गौतम की नारी से पूछो अगर आपको Bhari unki aankho mai lyrics , ...

Sita ram sita ram kahiye

Image
सीता राम सीता राम कहिये हिंदी लिरिक्स   अगर आपको सीता राम सीता राम कहिये, भजन अच्छा लगा हो तो जरूर से इस लिरिक्स को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर शेयर करना जिससे मुझे मोटिवेशन मिलते रहे और मैं आपके लिए लिरिक्स अच्छे अच्छे  लाते रहूं आप सभी के प्रेम की बहुत आवश्य्कता हैं. जरूर से मुझे कमेंट करके भी बताएं और अब आप गाने के लिरिक्स को पड़ना सुरु करें  धन्यवाद। Support krne ke liye ads pe 1 click kare please ❤️ music:- सीता राम सीता राम,सीता राम कहिये, जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये। मुख में हो राम नाम,राम सेवा हाथ में, तू अकेला नाहिं प्यारे,राम तेरे साथ में । विधि का विधान जान,हानि लाभ सहिये, जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ॥ सीता राम सीता राम, सीता राम कहिये, जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये । किया अभिमान तो फिर,मान नहीं पायेगा, होगा प्यारे वही जो,श्री रामजी को भायेगा । फल आशा त्याग,शुभ कर्म करते रहिये, जा...

Hamko Achha Lagta Hai

Image
हमको अच्छा लगता है भजन Humko Achha Lagta Hai Lyrics in Hindi अगर आपको ये भजन हमको अच्छा लगता है,   अच्छा लगा होगा तो जरूर से इस पोस्ट यानि भजन को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर पहुँचाये और इस गाने का क्रेडिट अगम श्रीवास्तव जी को जाता है  इनका बहुत बहुत धन्यवाद है जो इन्होने इतना मधुर भजन तैयार किया।  Music:- काल के भी हो काल महाकालेश्वर भगवान छूटे भय का जंजाल हमको अच्छा लगता है हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है ब्रह्मा को हुआ था जब अभिमान बाबाजी वाणी हो गई थी उनकी बेलगाम बाबाजी भूल बैठे तब अपना वो ज्ञान बाबाजी करने लगे तुम्हारा अपमान बाबाजी भैरव का धर...

Kahe garje garaj Darave

Image
 काहे गरजे गरज डरावे Support krne ke liye ek click ads pe bhi kre please 🥺 अगर आपको लखवीर सिंह लक्खा जी का भजन 'काहे गरजे गरज  डरावे, अच्छा लगा हो तो जरूर से इस लिरिक्स को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर शेयर करना जिससे मुझे उम्मीद मिलते रहे और मैं आपके लिए लिरिक्स अच्छे अच्छे  लाते रहूं आप सभी के प्रेम की बहुत आवश्य्कता हैं जरूर से मुझे कमेंट करके भी बताएं और अब आप गाने के लिरिक्स को पड़ना सुरु करें  धन्यवाद।   music:- काहे गरजे गरज डरावे, काहे गरजे गरज डरावे, काहे गरजे गरज डरावे, बिन बात के आंख दिखावे बिन बात के आंख दिखावे काहे गरजे गरज डरावे बिन बात के आंख दिखावे जाने भी दे जाने दे उस पार ओ सागर मैं रामदूत हनूमाना, मैं राम दूत हनुमाना, मुझको गढ़ लंका है ,जाना माता सिया की पाने खबर सार औ सागर.. जाने भी दे जाने दे उस पार ओ सागर काहे गरजे गरज डरावे,… रावण दुराचारी मात का ले गया करके हरण और दंड देना चाहिए जो ऐसा करें आचरण वह भी अपराधी है ऐसे आदमी को जो दे शरण वह भी अपराधी है ऐसे आदमी को जो द...