Sita ram sita ram kahiye

सीता राम सीता राम कहिये हिंदी लिरिक्स

ram ji pics


 अगर आपको सीता राम सीता राम कहिये, भजन अच्छा लगा हो तो जरूर से इस लिरिक्स को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर शेयर करना

जिससे मुझे मोटिवेशन मिलते रहे और मैं आपके लिए लिरिक्स अच्छे अच्छे  लाते रहूं आप सभी के प्रेम की बहुत आवश्य्कता हैं.

जरूर से मुझे कमेंट करके भी बताएं और अब आप गाने के लिरिक्स को पड़ना सुरु करें  धन्यवाद।

Support krne ke liye ads pe 1 click kare please ❤️

music:-

सीता राम सीता राम,सीता राम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये।

मुख में हो राम नाम,राम सेवा हाथ में,

तू अकेला नाहिं प्यारे,राम तेरे साथ में ।

विधि का विधान जान,हानि लाभ सहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ॥


सीता राम सीता राम,सीता राम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ।


किया अभिमान तो फिर,मान नहीं पायेगा,

होगा प्यारे वही जो,श्री रामजी को भायेगा ।

फल आशा त्याग,शुभ कर्म करते रहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ॥


सीता राम सीता राम,सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ।

ज़िन्दगी की डोर सौंप,हाथ दीनानाथ के,

महलों मे राखे चाहे,झोंपड़ी मे वास दे ।

धन्यवाद निर्विवाद,राम राम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ॥


सीता राम सीता राम,सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ।


आशा एक रामजी से,दूजी आशा छोड़ दे,

नाता एक रामजी से,दूजे नाते तोड़ दे ।

साधु संग राम रंग,अंग अंग रंगिये,

काम रस त्याग प्यारे,राम रस पगिये ॥


सीता राम सीता राम,सीताराम कहिये,

जाहि विधि राखे राम,ताहि विधि रहिये ।

 अगर आपको सीता राम सीता राम कहिये, भजन अच्छा लगा हो तो जरूर से इस लिरिक्स को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर शेयर करना धन्यवाद.



Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics