Hamko Achha Lagta Hai
हमको अच्छा लगता है भजन
Humko Achha Lagta Hai Lyrics in Hindi
अगर आपको ये भजन हमको अच्छा लगता है, अच्छा लगा होगा तो जरूर से इस पोस्ट यानि भजन को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर पहुँचाये और इस गाने का क्रेडिट अगम श्रीवास्तव जी को जाता है
इनका बहुत बहुत धन्यवाद है जो इन्होने इतना मधुर भजन तैयार किया।
Music:-
काल के भी हो काल महाकालेश्वर भगवान
छूटे भय का जंजाल हमको अच्छा लगता है
हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
ब्रह्मा को हुआ था जब अभिमान बाबाजी
वाणी हो गई थी उनकी बेलगाम बाबाजी
भूल बैठे तब अपना वो ज्ञान बाबाजी
करने लगे तुम्हारा अपमान बाबाजी
भैरव का धरा तब रूप खो गई ब्रह्मा जी की सुध
अहंकार हुआ शुन्य हमको अच्छा लगता है
काटा ब्रह्मा का तब जाल बन गए काशी कोतवाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
करने चले जब तुम थे विवाह बाबाजी
तीनों लोकों के प्राणी चले साथ बाबाजी
रूप देख विकराल मैना माँ हुई बेहाल
हो गई सखियाँ सभी बेहोश बाबाजी
गौरी मैया ने तब जोड़े हाथ करो न ऐसा काम
धरलो रूप महान हमको अच्छा लगता है
भोले बन गए महाकाल नाच रहे सब बेहाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
नाद ये सारा जग जग बोले बाबाजी
हर हर शिव हर बम बोले बाबाजी
साँसों की गति में रास घोले बाबाजी
हर हर शिव हर बम बोले बाबाजी
दिन रैना घड़ियों के फेर से परे
कहते हैं ऋषि मुनि वो शिव जो करे
कल्याणमई है शिव मंगल करे
गिरते नहीं वो पग जो तेरे पड़े
त्याग मोह को बैठे हैं एकाकी ध्यान में
आप हैं बेस बाबा हर एक प्राण में
कैसा अनुराग है तेरे नाम में
झूमें मतवाले हम सब तेरे धाम में
पर्वतों पे तेरा वास नंदी को रखते हो पास
जटा गंगा का निवास हमको अच्छा लगता है
हमको अच्छा लगता है हमको अच्छा लगता है
हाथों में रहता कपाल तीनों लोकों के भूपाल
आँखे रहती लाल लाल हमको अच्छा लगता है
हमको अच्छा लगता है हमको अच्छा लगता है
हमको अच्छा लगता है हमको अच्छा लगता है
Credit:-अगम श्रीवास्तव
अगर आपको ये भजन हमको अच्छा लगता है, अच्छा लगा होगा तो जरूर से इस पोस्ट यानि भजन को सभी भजन प्रेमियों तक जरूर पहुँचाये और इस गाने का क्रेडिट अगम श्रीवास्तव जी को जाता है इनका बहुत बहुत धन्यवाद है जो इन्होने इतना मधुर भजन तैयार किया।
Really such a madhur devotionally song played by Agam Aggarwal ji
ReplyDelete