jagat main koi na permanent

जगत में कोई ना परमानेंट,

jagat mein koi na permanent 



rajan ji Maharaj pics


Rajan ji Maharaj Bhajan lyrics:-

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
तेल चमेली चन्दन साबुन,
चाहे लगालो सेंट,

जगत में कोई ना परमानेंट,
आवागमन लगी दुनियाँ में,
जगत है रेस्टोरेंट,
रे प्यारे जगत है रेस्टोरेंट,
अंत समय में उड़ जायेंगे,
तेरे तम्बू टेंट,


जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
हरिद्वार चाहे मथुरा काशी,
घुमो दिल्ली केंट,
रे प्यारे घूमों दिल्ली केंट,
मन में नाम प्रभुः का राखो,
चाहे धोती पहनो या पेण्ट,

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

मन में नाम गुरु का राखो,
चाहे धोती पहनो या पेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,
राष्ट्रपति या जर्नल कर्नल
चाहे हो लेफ्टिनेंट,


ये काल सभी को जाएगा,
लेडीज हो या जेन्ट्स,
जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

साधू संत की संगत कर लो,
ये सच्ची गवरमेंट,
रे प्यारे ये सच्ची गवरमेंट,
लाल सिंह कहे इस दफ्तर
मत होना अबसेंट,

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

तेल चमेली चन्दन साबुन,
चाहे लगालो सेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,


अगर आपको ये भजन jagat mein koi na permanent अच्छा लगा है तो जरूर से इसे सभी लोगो तक शेयर करना धन्यवाद.

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics