Hamare sath shree raghunath
Hamare sath shree raghunath lyrics:
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
hindi lyrics:-
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ||
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता
किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ||
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता
बिन बात की चिंता
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता
तेरी हर बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की
ना मरने की ना जीने की
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता
प्रिय नाम की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में
लंकेश पल भर में
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता
किस बात की चिंता
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना.
बनाया दास प्रभु अपना.
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता.
किस बात की चिंता.
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ||
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता,
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ||
राम जी के भजन "Hamare sath shree raghunath" प्रेम भूषण जी महाराज जी दवारा
गया गया भजन जिसे हमने आपके लिए सब्दो के माध्यम से आप तक पहुंचाने का प्रयास
किया है आपको अगर Hamare sath shree raghunath, अच्छा लगता है तो जरूर से
आप इस भजन Hamare sath shree raghunath, को सभी लोगो तक पहुंचाने तथा शेयर
करने की कृपा करें धन्यवाद।
Jai shree ram Hansraj Raghuwanshi song
NICE
ReplyDelete