panchi nadiya pawan ke jhonke lyrics
Panchi Nadiya Pawan Ke Jhonke Lyrics
पंछी नदिया पवन के झोंके
Refugee (2000) Stars Abhishek Bachchan, Kareena Kapoor, jackie shroff , sunil
shetty and anupam kher ,written and directed by JP dutta. music by Anu Malik
and lyrics by javed Akhtar.
movie: Refugee
Singer: Sonu Nigam, Alka Yagnik,
music: anu malik
lyrics: javed Akhtar.
label SAregama india limited
111
song:
पंछी नदिया पवन के झोंके
कोई सरहद ना इन्हें रोके
सरहदें इन्सानों के लिए हैं
सोचो तुमने और मैने क्या पाया इन्सां हो के
सरहदें इन्सानों के लिए हैं
सोचो तुमने और मैने क्या पाया इन्सां हो के
पंछी नदिया पवन के झोंके
कोई सरहद ना इन्हें रोके
जो हम दोनों पंछी होते
तैरते हम इस नील गगन में
पंख पसारे
सारी धरती अपनी होती
अपने होते सारे नज़ारे
खुली फ़िज़ाओं में उड़ते
अपने दिल में हम सारा प्यार समो के
पंछी नदिया पवन के झोंके
कोई सरहद ना इन्हें रोके
जो मैं होती नदिया और तुम पवन के झोंके तो क्या होता
पवन के झोंके नदी के तन को जब छूते हैं
लहरें ही लहरें बनती हैं
हम दोनों जो मिलते तो कुछ ऐसा होता
सब कहते ये लहर लहर जहां भी जाए
इसको ना कोई टोके
पंछी नदिया पवन के झोंके
कोई सरहद ना इन्हें रोके
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..