Sare Jaha Ke Malik Tera Hi Ashra Hai lyrics

 

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है लिरिक्स

Sare Jaha Ke Malik Tera Hi Ashra Hai lyrics

Sare Jaha Ke Malik Tera Hi Ashra Hai lyrics


नमस्कार सभी दोस्तों को आज मे आपके लिए Sare Jaha Ke Malik Tera Hi Ashra Hai lyrics यह भजन  लिख के लाया हूँ आशा करता हूँ की आप लोगो को यह भजन अच्छा लगेगा Sare Jaha Ke Malik Tera Hi Ashra Hai lyrics धन्यवाद

भजन :

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है,

राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है,


हम क्या बताएं तुमको सब कुछ तुझे खबर है,

हर हाल में हमारी तेरी तरफ नजर है,

किस्मत है वो हमारी जो तेरा फैंसला है,

राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,


हाथो को दुआ की खातिर मिलाएं केसे ,

सजदे में तेरे आकर सर को झुकाएं केसे,

मजबूरियां हमारी बस तू ही जानता है ,

राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,


रो करकहे या हंस कर कटती है जिंदगानी,

तू गम दे या ख़ुशी दे सब तेरी मेहेरबानी,

तेरी ख़ुशी समहजकर सब गम भुला दिया है,

राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है,


दुनिया बना के मालिक जाने कहाँ छिपा है,

आता नहीं नजर तू बस इक यही गिला है,

भेजा इस जहाँ में जो तेरा शुक्रिया है ,

राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है

सारे जहाँ के मालिक तेरा ही आसरा है

राजी हैं हम उसी में जिस में तेरी रजा है



Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics