tune mujhe bulaya shera waliye lyrics

Tune mujhe bulaya shera waliye lyrics

tune mujhe bulaya shera waliye lyrics

navratri ke bhajan tune mujhe bulaya sera waliye lyrics.

navratri pe gaye jane wale bhajno me se ek bhajan tune mujhe bulaya sera waliye lyrics hai ye to jarur follow kare or share kare dhanywad

lyrics
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।। 

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये। 
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा, सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा। 
ऊँचे पर्वत लंबा रास्ता, ऊँचे पर्वत लंबा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
 मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥ 

सूने मन में जल गयी बाती, 
तेरे पथ में मिल गए साथी । 
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, 
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥ 
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी, 
एक बराबर तेरे सारे पुजारी। 
तुने सब को दर्शन देके, 
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥
तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये, ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये, महरा वालिये ।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये, मैं आया मैं आया शेरा वालिये। 

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।। 
ओ सारे बोलो, जय माता दी ।। 
ओ आते बोलो, जय माता दी ।। 
ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।। 
भर दे झोली, जय माता दी ।।

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics