Tu kya jane mere yaar lyrics
Presenting Tu Kya Jaane, from the movie Amar Singh Chamkila, sung by Yashika Sikka, composed A. R. Rahman and penned by Irshad Kamil, a soulful romantic song with an old soul. It beautifully portrays the hidden affection and devotion felt for someone who remains unaware of your love.
lyrics
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरे यार
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
नैना चोर से इक दिन ज़ोर से
करना है तुझको प्यार हाय
नैना चोर से इक दिन ज़ोर से
करना है तुझको प्यार
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरे यार
तन का ताज भी
मन का राज भी
अपना आज भी
तुझ पे है देना वार
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरी जान
सच्चियाँ मोहब्बताँ बुलंद करके
रखना पिटारी में तू बंद करके
रूसना भी हसना भी नाल तेरे
सबासे छुपा रखना अंग संग मैंने हाये
जीत लूं जमाने से मैं जंग करके
तुझे पे दुपट्टे वाला रंग करके
सूट से अपने मैं लुंगी मिला
रखना तुझे सीने पे अब मैंने हाय
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरे यार
हो संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे
बजने दे तन के तार
हाय संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे
बजने दे तन के तार
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरी जान
आ हा आ हा आ हा..
तू क्या जाने मेरे यार
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
नैना चोर से इक दिन ज़ोर से
करना है तुझको प्यार हाय
नैना चोर से इक दिन ज़ोर से
करना है तुझको प्यार
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरे यार
तन का ताज भी
मन का राज भी
अपना आज भी
तुझ पे है देना वार
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरी जान
सच्चियाँ मोहब्बताँ बुलंद करके
रखना पिटारी में तू बंद करके
रूसना भी हसना भी नाल तेरे
सबासे छुपा रखना अंग संग मैंने हाये
जीत लूं जमाने से मैं जंग करके
तुझे पे दुपट्टे वाला रंग करके
सूट से अपने मैं लुंगी मिला
रखना तुझे सीने पे अब मैंने हाय
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
छुप छुप तकती हूं
कह ना सकती हूं
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरे यार
हो संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे
बजने दे तन के तार
हाय संग ना छोड़ दे इश्क़ निचोड़ दे
बजने दे तन के तार
तू क्या जाने मेरे यार हाय
तू क्या जाने मेरी जान
आ हा आ हा आ हा..
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..