Agar ho tum lyrics
Agar ho tum lyrics
Agar ho tum lyrics
Agar ho tum lyrics| Mr. & Mrs. Mahi | Rajkummar Rao, Janhvi Kapoor | Tanisk B. jubin n. Kausar m.
lyrics:-
अगर हो तुम तो
मैं खुद को भुला दूँ
तेरे ख्वाबों ख़्यालों में युही
मैं बहता रहूँ
अगर हो तुम तो
है फिर कहना क्या
तेरे वादों इरादों में युही
मैं उड़ता रहूँ
जमाने भर की खुशियों को
तेरे दामन में भर दूँगा
तू माँगे एक सितारा चाँद मैं तेरे
हाथ में रख दूँगा
अगर हो तुम
तो डरना क्या हाँ
है तेरा है मेरा हमारा
ये सारा जहां
अगर हो तुम
तो साथ खुदा हाँ
है तेरा है मेरा हमारा
ये सारा जहां
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
कितने सयाने देखे
कितने दीवाने देखे
दिल के ठिकानों में
हाँ तुमसा नहीं देखा
दिल के फ़सानो में
सुनी माहीवालों में
दिल ने जहाँ देखा
हाँ तुमसा नहीं देखा
ज़माने भर की मोहब्बत को
हाँ तेरे नाम मैं कर दूँगा
तू कह दे एक दफा तो
बाहों में तुझे आज मैं भर लूँगा
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अपना पता ना पाऊँ
जानू ना कहाँ मैं जाऊँ
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या
नैनों में तुझको भर लूँ
खुद को मैं काबिल कर लूँ
एक तेरे बिन ओ माही
मेरा और क्या
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
अगर हो तुम
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..