hamare sath shri raghunath lyrics

Hamare sath shri raghunath lyrics

hamare sath shri raghunath lyrics हमारे साथ श्री रघुनाथ तो

To Listen to More Devotional Songs (Bhajan) Of Pujya Prembhushanji Maharaj

नमस्कार दोस्तों आप लोगो के लिए hamare sath shri raghunath lyrics भजन लेके आये हुए है हिंदी में अगर आप लोगो को ये hamare sath shri raghunath lyrics भजन अच्छा लगे तो जरुर से साईट को फॉलो करे और ऐसे ही भजनों के लिए मुझे Whatsapp channel  पर जरुर से और telegram channel से जुड़ने के लिए क्लिक करे जुड़े|

hamare sath shri raghunath lyrics




bhajan:-
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ।
हमारे साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ।
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता ।
किया करते हो तुम दिन रात क्यों,
बिन बात की चिंता ॥
 
तेरे स्वामी...
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता ।
तेरे स्वामी को रहती है,
तेरी हर बात की चिंता ॥
 
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ।
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ॥
 
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ।
ना खाने की ना पीने की,
ना मरने की ना जीने की ॥
 
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता ।
रहे हर स्वास पर भगवान के,
प्रिय नाम की चिंता ॥
 
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ।
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ।
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ॥
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ।
विभिषण को अभय वर दे किया,
लंकेश पल भर में ॥
 
उन्ही का...
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता ।
उन्ही का कर रहे गुणगान तो,
किस बात की चिंता ॥
 
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ।
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ॥
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ।
हुई ब्रजेश पर किरपा,
बनाया दास प्रभु अपना ॥
 
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता ।
उन्ही के हाथ में अब हाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
हमारें साथ श्री रघुनाथ तो,
किस बात की चिंता ।
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता ॥
 
शरण में रख दिया जब माथ तो,
किस बात की चिंता...
किस बात की चिंता...
किस बात की चिंता...


Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics