o sajna badshah lyrics
o sajna badshah lyrics
o sajna badshah lyrics - Badshah X DIVINE X Nikhita Gandhi | Ek THA RAJA
Audio Credits :
➟ Performed By - Badshah, DIVINE & Nikhita
Gandhi
➟ Lyrics By - Badshah, DIVINE, Anand Bakshi, Rajesh
Roshan
➟ Composed By - Badshah
➟ Music Produced By - Hiten
lyrics:-
मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ
याद में जगु तेरी सारी रातियाँ
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना
दीद को तेरी तरसे अँखियाँ
दिल की लगी बनी दिल लगीयां
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना
मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ
याद में जगु तेरी सारी रातियाँ
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना
दीद को तेरी तरसे अँखियाँ
दिल की लगी बनी दिल लगीयां
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना
Let me put you on flight to dubai
Emirates first class trip ओए
क्या ही चाहिए बताइये मैम प्लीज
टिफ़नी पुटेगा
टच टाउन सी द फैशन रेविन्यू मैन सॉरी G-wagon brand new
उसे पता मेरे बैंक अकाउंट के फ़िगर लगे
जैसा किसी म्यूजिक कंपनी का रेवेन्यू
हम यहाँ वहाँ सीन नहीं करते
बेबी अफ़्वाओं पे यकीन नहीं करते
यू सी यू फील लाइक है होमी तभी गाली निकल जाती
उस गाली को हम मीन नहीं करते ना
दिल देख तू ज़ुबान पे ना जा
मेरा लाइफस्टाइल देख मेरे काम पर ना जा
बैडबॉय शा रानी बनाके रखेगा तुझे बेबी मेरे नाम पे ना जा
मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ
याद में जगु तेरी सारी रातियाँ
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना
दीद को तेरी तरसे अँखियाँ
दिल की लगी बनी दिल लगीयां
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना (aaye Divine)
हां नखरे नवाबी और सब यहाँ वाकिफ हैं
आंखें गुलाबी और भाई तेरा आतिफ है
कर देंगे पानी और एक्स उसका माचिस है
फ़सना है मुझे अगर तू करे साजिस है
व्हाट्सअप वो बोलते डिवाइन
तुझे स्लो पीना पसंद आई टर्ण्ड वॉटर अ वाइन
तेरे पीछे जो खड़े वो सिर्फ ब्लॉक करे शाइन
दुनिया शरमाती वेन यू स्टॉप एन यू स्माइल
अब बाकी मुझपे छोड़ तू बस हँसते रेह
शॉटी लाइक अ मेलोडी हाँ तू बजते रह (बजते रह)
ये पर्सनल है छोटे नहीं लस्टर है
मराठी है मुलगी और बोलती वो स्पस्टर है
पहले थाली के बाद तुझे बाली दिखायेंगे
सोचो कैसे कैसे लोग मेरे शादी ये आयेंगे
ये बाकी फसायेंगे बर्बादी बतायेंगे
हाँ जोकर हूँ तेरा सिर्फ तुझे हँसायेंगे
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाये
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाये
मीठी लागे मुझे तेरी बतियाँ
याद में जगु तेरी सारी रातियाँ
ओ सजना ओ सजना ओ सजना ओ सजना
दीद को तेरी तरसे अँखियाँ
दिल की लगी बनी दिल लगीयां
ओ सजना ओ सजना ओ सजना
ओ सजना सजना सजना सजना सजना
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..