sansar ke logo se asha lyrics
sansar ke logo se asha lyrics
sansar ke logo se asha lyrics
यह sansar ke logo se asha lyrics भजन राजन जी महाराज के मुख से गाया गया भजन sansar ke logo se asha lyrics है मैंने इस भजन को आप लोगो तक रखा है
अगर आपको ये sansar ke logo se asha lyrics भजन अच्छा लगता है तो
इस sansar ke logo se asha lyrics भजन को सभी के साथ शेयर जरुर
करना धन्यवाद !
भजन:-
संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्ण कहा करना।
कृष्णा कृष्णा कृष्णा कृष्णा
जीवन के समुन्दर में, तूफ़ान भी आतें हैं,
जो हरि को भजतें हैं, हरि आप बचाते हैं।
वो आप ही आएंगे, बस याद किया करना,
जब साथ ना दे कोई, श्री कृष्णा जपा करना॥
यह सोच अरे बन्दे, प्रभु तुझ से दूर नहीं,
कोई कष्ट हो भगतों को, प्रभु को मंजूर नहीं।
भगवान को आता है, भगतों पे दया करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्णा कहा करना॥
मत भूल अरे भैया, यह देस बेगाना है,
दुनिया में आ कर के, वापस तुझे जाना है।
माया के बंधन से दिन रात बचा करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्ण कहा करना॥
द्रोपदी ने पुकारा था, प्रभु भी बेचैन हुए,
वो चीयर बढ़ाने को खुद चीयर में प्रगट हुए।
वोही लाज बचाएंगे, बस ध्यान किया करना,
जब कोई ना हो अपना, श्री कृष्ण कहा करना॥
sansar ke logo se asha lyrics
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..