charan me rakhna pandit sudhir lyrics

Charan me rakhna pandit sudhir lyrics

Singer- P.Sudhir Vyas Ji indore
Music- Mayank Bais 
Lyrics- Pandit sudhir vyas
Compose Aayush mawar 

चरण में रखना,
शरण में रखना,
सदा ही अपनी,
लगन में रखना,
आँखे जो मुंदु,
हो तेरे दर्शन,
सदा ही ऐसे,
भजन में रखना ॥

सुख के उजाले,
दुःख के अँधेरे,
जो भी हो हरदम,
मगन में रखना,
मेरी चमक और,
दमक को दाता,
सदा ही ऐसे,
बनाए रखना ॥

साँसों की माला,
सिमरण के मोती,
भटके नहीं मन,
जपन में रखना,
कृपा तुम्हारी,
बहार जैसी,
जीवन को मेरे,
महकाए रखना ॥

तुम्हे पुकारूँ,
आहों में अपनी,
भजन की राहों में,
लगाए रखना,
मैंने तो अपना,
तुम्हे ही माना,
सदा ही अपना,
बनाए रखना ॥

तेरी कृपा का,
हो हाथ मुझ पर,
रखूं भरोसा,
दिन रात तुझ पर,
हर एक बंधन,
से मुक्त हो लूँ,
भक्ति के ऐसे,
बंधन में रखना ॥

चरण में रखना,
शरण में रखना,
सदा ही अपनी,
लगन में रखना,
आँखे जो मुंदु,
हो तेरे दर्शन,
सदा ही ऐसे,
भजन में रखना ॥

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics