palki me hoke sawar chali re lyrics

palki me hoke sawar chali re lyrics

Song Name : Paalkhi Mein Hoke

Movie/album: Khal Nayak
Singers: Alka Yagnik
Song Lyricists: Anand Bakshi
Music Composer: Laxmikant Shantaram Kudalkar (Laxmikant Pyarelal)
Music Director: Laxmikant Shantaram Kudalkar (Laxmikant Pyarelal)
Starring: Sanjay Dutt, Jackie Shroff, Madhuri Dixit, Anupam Kher, Raakhee Gulzar, Ramya Krishna, Neena Gup

palki me hoke sawar chali re lyrics

lyrics

हो ओ ओ..
आ.. आ.. आ..

कोई रोक सके तो रोक ले
में नाचती छन छन
छन छन छन

पालकी में होके सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
पालकी में होके सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
कोई रोक सके तो रोक ले
में नाचती छन छन
छन छन छन
पालकी में होके सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे


मुश्किल से मैंने ये दिन निकाले
मुश्किल से मैंने ये दिन निकाले
चलते तेज चल तू ओ गाड़ी वाले
मन मैं लगी है ऐसी लगन
ऐसी लगन हाए ऐसी लगन

होके मैं बड़ी बेकरार चली रे
होके मैं बड़ी बेकरार चली रे
में तो अपने साजन के द्वार चली रे
पालकी में होके सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे

आ.. आ.. आ..
हो जाऊंगी में जल जल के मिट्टी
मैंने पिया को लिख दी है चिठ्ठी
मैंने पिया को लिख दी है चिठ्ठी
तू ना आ, तू ना आ, में आ रही हूँ सजन
सजन सजन


कर करके मैं इंतज़ार चली रे
कर करके मैं इंतज़ार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
पालकी में हो के सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे

ये सोना ये चांदी ये हीरे ये मोती
हो सैंया बिना, सैंया बिना, सब कुछ है नाम का
नाम का नाम का
नाम का नाम का

ये मेरा जॉबन, जॉबन जॉबन
ये मेरा जॉबन किस काम का
किस काम का
घूँघट मैं जले कब तक बिरहन
बिरहन बिरहन

मैं सर से चुनरी उतार चली रे
मैं सर से चुनरी उतार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
कोई रोक सके तो रोक ले
मैं नाचती छन छन
छन छन छन


पालकी में होके सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
पालकी में होके सवार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे
मैं तो अपने साजन के द्वार चली रे




o sajani re song Click here

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics