chale hai sankar lyrics

chale hai sankar lyrics

chale hai sankar lyrics | Hansraj Raghuwanshi | Official Music Video | Sawan Special Shiv Bhajan 2024


➟ Singer :- Hansraj Raghuwanshi
➟ Lyrics :- Sarjeevan
➟ Music Director :- Kawaljit Bablu
➟ Composer :- Hansraj Raghuwanshi, Kawaljit Bablu
➟ Mix & Master :- Mixbuddy
➟ Film By :- Director Jamie
➟ Edit & DI :- Madfx Studios
➟ Project By :- Komal Saklani

 शिव भजन
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम,
बगड़ बम बबम बम बबम बम बम। 
नंदी पे है चले है शंकर,
चले है गौरा ब्याहने को,
चली-चली बारात भोले की,
हो गई खबर जमाने को।
ॐ शम्भू
सर पे गंगा, माथ सजाए,
तन पे शंकर,भस्म रमाए,
काला फनियर, तन पे साजे,
डम डम शिव का, डमरू बाजें,
दूल्हे राजा बने हैं शंकर,
देखो रे मस्ताने को।

नंदी पे है चले है शंकर,
चले है गौरा ब्याहने को,
भूत प्रेत और देवी देवता,
हो गई खबर जमाने को।

ॐ शम्भू, ॐ शम्भू
ॐ शम्भू, ॐ शम्भू


मस्त मलंगम, भूत योग भी साथ चले,
कालक पाल को लेके भोलेनाथ चले,
झूम रहे सब शादी वाला मौका है,
ब्याह बाबा का देखो बड़ा अनोखा है,
शंखनाद कोई ताल बजावे,
अपना रंग दिखाने को,

नंदी पे है, चले है शंकर,
चले है गौरा ब्याहने को,
चली-चली बारात भोले की,
हो गई खबर जमाने को।
ॐ शम्भू, ॐ शम्भू,
ॐ शम्भू, ॐ शम्भू

मुण्ड माला और जटा जूट के सुंदर है,
मस्त कलंदर बाबा मस्त कलंदर है,
नाचे दानव सेना चंडी है प्यारी,
त्रिनेत्र अभयंकर बोला विषधारी,
अपने ब्याह का नशा चढ़ा है,
नीलकंठ दीवाने को,

नंदी पे है चले है शंकर,
चले है गौरा ब्याहने को,
भूत प्रेत और देवी देवता,
हो गई खबर जमाने को।


ॐ शम्भू, ॐ शम्भू
ॐ शम्भू, ॐ शम्भू

बाघंबर त्रिशूल रमाय भस्म का,भोले बाबा,
चले निभानें शादी वाली रस्मों को,
कड़ा, अंगुठी, कुंडल मस्त श्रृंगार किया,
चिमटा, माला, घुंघरू का जल धार लिया,
रघुवंशी सर जीवन देखे,
झलक दूल्हे की पाने को,

नंदी पे है चले है शंकर,
चले है गौरा ब्याहने को,
चली-चली बारात भोले की,
हो गई खबर जमाने को,
भूत प्रेत और देवी देवता,
हो गई खबर जमाने को।
नंदी पे है चले है शंकर,
चले है गौरा ब्याहने को।

ॐ शम्भू, ॐ शम्भू,
ॐ शम्भू, ॐ शम्भू,
शम्भू।



Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics