हे मुरलीधर छलिया मोहन Lyrics | Popular Devotional Song

हे मुरलीधर छलिया मोहन || he murlidhar chaliya mohan lyrics

हे मुरलीधर छलिया मोहन Lyrics | Popular Devotional Song


हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,
गम पहले से ही कम तो ना थे,
एक और मुसीबत ले बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥

दिल कहता है तुम सुन्दर हो,
आँखे कहती है दिखलाओ,
तुम मिलते नही हो आकर के,
हम कैसे कहे देखो ये बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥

महिमा सुनके हैरान है हम,
तुम मिल जाओ तो चैन मिले,
मन खोज के भी तुम्हे पाता नही,
तुम हो की उसी मन में बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥

राजेश्वर राजाराम तुम्ही,
प्रभु योगेशेवर घनश्याम तुम्ही,
धनुधारी बने कभी मुरली बजा,
यमुना तट निज जन में बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥

हे मुरलीधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे,
गम पहले से ही कम तो ना थे,
एक और मुसीबत ले बैठे,
हे मुरलिधर छलिया मोहन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ॥


हे मुरलीधर छलिया मोहन Lyrics: Popular Devotional Song


The song "हे मुरलीधर छलिया मोहन" is a beloved devotional track dedicated to Lord Krishna, expressing the deep devotion and admiration for the playful and mischievous form of Krishna, often referred to as "Murlidhar" or "Chhalia Mohan". This devotional song holds a special place in the hearts of millions of Krishna devotees around the world. The lyrics of the song beautifully describe Krishna’s divine nature, his playful personality, and the joy he brings to his followers.
In this article, we’ll explore the lyrics and significance of this devotional song, its cultural relevance, and how it connects devotees to the divine energy of Lord Krishna.

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics