nagri ho ayodhya si lyrics || नगरी हो अयोध्या सी लिरिक्स
nagri ho ayodhya si lyrics
Nagri ho ayodhya si lyrics|| नगरी हो अयोध्या सी लिरिक्स
nagri ho ayodhya si lyrics भजन के सुंदर बोल पढ़ें और अयोध्या की महिमा का अनुभव करें। यह भक्तिमय गीत nagri ho ayodhya si lyrics भगवान राम और पावन नगरी अयोध्या की भक्ति को दर्शाता है। संपूर्ण nagri ho ayodhya si lyrics लिरिक्स पढ़ें और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करें।
लिरिक्स
"नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो"
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो
मेरी जीवन नइया हो प्रभु राम खवैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
सरयू का किनारा हो निर्मल जल धारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
nagri ho ayodhya si lyrics भजन के सुंदर बोल पढ़ें और अयोध्या की महिमा का अनुभव करें। यह भक्तिमय गीत nagri ho ayodhya si lyrics भगवान राम और पावन नगरी अयोध्या की भक्ति को दर्शाता है। संपूर्ण nagri ho ayodhya si lyrics लिरिक्स पढ़ें और आध्यात्मिक आनंद प्राप्त करें।
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..