Chamakte chand ko tuta huaa lyrics

Chamakte chand ko tuta huaa lyrics

चमकते चाँद को टूटा हुआ लिरिक्स Chamakte chand ko tuta huaa lyrics


चमकते चाँद को टूटा हुआ तारा बना डाला

मेरी आवारगी ने मुझको आवारा बना डाला


बड़ा दिलकश, बड़ा रँगीन, है ये शहर कहते हैं

यहाँ पर हैं हज़ारों घर, घरों में लोग रहते हैं

मुझे इस शहर की गलियों का बंजारा बना डाला

चमकते चाँद को टूटा...


मैं इस दुनिया को अक्सर देखकर हैरान होता हूँ

न मुझसे बन सका छोटा सा घर, दिन रात रोता हूँ

खुदाया तूने कैसे ये जहां सारा बना डाला

चमकते चाँद को टूटा...


मेरे मालिक, मेरा दिल क्यूँ तड़पता है, सुलगता है

तेरी मर्ज़ी, तेरी मर्ज़ी पे किसका ज़ोर चलता है

किसी को गुल, किसी को तूने अंगारा बना डाला

चमकते चाँद को टूटा...


यही आग़ाज़ था मेरा, यही अंजाम होना था

मुझे बरबाद होना था, मुझे नाकाम होना था

मेरी तक़दीर ने मुझको, तक़दीर का मारा बना डाला

चमकते चाँद को टूटा...

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics