jogi ji dheere dheere lyrics

Jogi ji dheere dheere lyrics

Title: जोगी जी धीरे धीरे, जोगीजी वाह जोगीजी - jogii jii dhiire dhiire, jogiijii vaah jogiijii

Film: नदियाँ के पार-(Nadiya Ke Paar)
Music Director: रविंद्र जैन-(Ravindra Jain)
Lyricist: रविंद्र जैन-(Ravindra Jain)
Singer(s): Chandrani Mukherjee,  chorus,  हेमलता-(Hemlata),  Jaspal Singh,  Sushil Kumar


lyrics

जोगीजी धीरे-धीरे, जोगीजी वाह जोगीजी
नदी के तीरे-तीरे, जोगीजी वाह जोगीजी

जोगीजी कोई ढूँढे मूँगा कोई ढूँढे मोतिया
हम ढूँढे अपनी जोगनिया को
जोगीजी ढूँढ के लादो, जोगीजी वाह जोगीजी
मिला दो हमें मिलादो, जोगीजी वाह जोगीजी

फागुन आयो ओ मस्ती लायो
भरके मारे पिचकारी सारा रा रा रा रा
रंग लेके ओ जंग लेके
मारे जोगी रातें जागी सारी आरारा रा रा रा
जोगीरा आ र र रा रा, जोगीरा आ र र रा रा

जोगीजी नींद ना आवे, जोगीजी वाह जोगीजी
सजन की याद सतावे, जोगीजी वाह जोगीजी
जोगीजी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो

बुरी है ये बीमारी, जोगीजी वाह जोगीजी
लगे है दुनिया खारी, जोगीजी वाह जोगीजी

सारे गाँव की गोरियाँ रंग गई हमपे डार
पर जिसके रंग हम रंगे छुप गई वो गुलनार
छुप गईं वो गुलनार जोगीजी सूना है सँसार
छुप गईं वो गुलनार जोगीजी सूना है सँसार

बिना उसे रंग लगाए, जोगीजी वाह जोगीजी
ये फागुन लौट ना जाए, जोगीजी वाह जोगीजी

जोगीजी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया
हम ढूँढे अपनी जोगनिया को
जोगीजी ढूँढ के लादो, जोगीजी वाह जोगीजी
मिला दो हमें मिलादो, जोगीजी वाह जोगीजी

छुपती डोले राधिका ढूँढ सके घनश्याम
कान्हा बोले लाज का, आज के दिन क्या काम
लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गाँव
लाज का है क्या काम के होली खेले सारा गाँव

तनी है कब से राधा, जोगीजी वाह जोगीजी
मिलन में फिर क्यों बाधा, जोगीजी वाह जोगीजी

जोगीजी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा यदि हो तो कहो

बुरी है ये बीमारी, जोगीजी वाह जोगीजी
लगे है दुनिया खारी, जोगीजी वाह जोगीजी

हमरी जोगन का पता, उसके गहरे नैन
नैनन से घायल करे, बैनन से बेचैन
देखन को वो नैन जोगीजी, मनवा है बेचैन
देखन को वो नैन जोगीजी, मनवा है बेचैन

लड़कपन जाने को है, जोगीजी वाह जोगीजी
जवानी आने को है, जोगीजी वाह जोगीजी
जोगीजी कोई ढूँढे मूँगा, कोई ढूँढे मोतिया
हम ढूँढे अपनी जोगनिया को

जो तेरा प्रेम है सच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी
जोगनिया मिलेगी बच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी

जंतर मंतर टोटका, भस्मियाँ ताबीज
पी को बस में कर सके देदो ऐसी चीज़
देदो ऐसी चीज़ जोगीजी, साजन जाए रीझ
देदो ऐसी चीज़ जोगीजी, साजन जाए रीझ

हमारे पीछे-पीछे, जोगीजी वाह जोगीजी
चले वो आखें मीचे, जोगीजी वाह जोगीजी

जोगीजी प्रेम का रोग लगा हमको
कोई इसकी दवा जदि हो तो कहो
बुरी है ये बीमारी, जोगीजी वाह जोगीजी
लगे है दुनिया खारी, जोगीजी वाह जोगीजी..

जोगीजी धीरे-धीरे, जोगीजी वाह जोगीजी
नदी के तीरे-तीरे, जोगीजी वाह जोगीजी
जोगीजी ढूंढ के ला दो, जोगीजी वाह जोगीजी
मिला दो हमें मिला दो, जोगीजी वाह जोगीजी

जो तेरा प्रेम है सच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी
जोगनियां मिलेगी बच्चा, जोगीजी वाह जोगीजी

Comments

Popular posts from this blog

बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स, Balaji Achha Lage Se Lyrics hindi and english

जननी मैं राम दूत हनुमान ||RAMDOOT HANUMAN LYRICS

Mujhe Kon Puchta Tha Teri Bandagi Se Pehle lyrics