Mera Dil tujhpe kurban muraliya Wale lyrics
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे
mera dil tujhpe kurban murliya wale re
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे
मेरा दिल तुझपे कुर्बा मुरलिया वाले रे ।
अब तो हो जा मेहरबान मुरलिया वाले रे ॥
मैं तो तेरा एक दीदार चाहूँ ।
तेरा, तेरा प्यार चाहूँ ॥
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
मेरे दिल की तू दुनिया, मुरलिया वाले रे ॥
देखी है जब से यह तस्वीर तेरी ।
तब से बदल गयी है तकदर मेरे ॥
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
मेरा दिल बाग़ बाग़, मुरलिया वाले रे ॥
चाहे कुछ भी कहे यह ज़माना ।
पागल हुआ एक तेरा दीवाना ॥
मुरलिया वाले रे सावरिया प्यारे रे,
अब तो तुही मेरी जान, मुरलिया वाले रे ॥
Comments
Post a Comment
Please don't mentioned adult content..